Hardoi : कोतवाली संडीला में पीस कमेटी की बैठक, त्योहारों पर शांति और भाईचारे की अपील

कोतवाल ने बताया कि प्रशासन सभी धर्मों के त्योहारों को समान दृष्टि से देखता है और सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या सुझाव

Sep 21, 2025 - 22:08
 0  28
Hardoi : कोतवाली संडीला में पीस कमेटी की बैठक, त्योहारों पर शांति और भाईचारे की अपील
कोतवाली संडीला में पीस कमेटी की बैठक, त्योहारों पर शांति और भाईचारे की अपील

रिपोर्ट : मुकेश सिंह 

कोतवाली संडीला पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोतवाल विद्यासागर पाल ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और भाईचारे को बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे परंपरागत गंगा-जमुनी संस्कृति को बनाए रखें और आपसी सहयोग से त्योहारों का आनंद लें।

कोतवाल ने बताया कि प्रशासन सभी धर्मों के त्योहारों को समान दृष्टि से देखता है और सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या सुझाव हो तो वे सीधे थाने या कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में आगामी नवरात्रि, रामलीला, राम बारात, रावण दहन, दुर्गा पूजा और मेले सहित सभी आयोजनों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा हुई। नागरिकों ने अपनी मांगें रखीं, जिन्हें अधिकारियों ने ध्यान से सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया।प्रभारी निरीक्षक पाल ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अफवाह, शरारत या सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अभय गुप्ता, रवि चौधरी (अध्यक्ष नवदुर्गा जागरण संडीला), ओमी गुप्ता (नगर पालिका प्रभात फेरी), सर्वेश सक्सेना (माता मंदिर भुइयां बाग), गोपाल अर्कवंशी, दिनेश गुप्ता (मुरादनगर), रवि सिंह (प्रभात फेरी बरौनी), बस अड्डा चौकी इंचार्ज केके यादव, कस्बा चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह सहित पुलिस स्टाफ और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Also Click : दिल्ली की लव कुश रामलीला में पूनम पांडे को मंदोदरी का रोल, साधु-संतों, भाजपा और विश्व हिंदू परिषद का विरोध, आयोजकों ने फैसला जस का तस रखा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow