Sitapur : पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर आयोजित किया गया भव्य भंडारा
पितृ विसर्जन के अवसर पर सिद्ध महापुरुषों की तपस्थली महर्षि गुरु दयाल दास उदासीन आश्रम संगत कटरा खैराबाद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महापुरुषों
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
खैराबाद- सीतापुर : पितृ विसर्जन के अवसर पर सिद्ध महापुरुषों की तपस्थली महर्षि गुरु दयाल दास उदासीन आश्रम संगत कटरा खैराबाद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महापुरुषों की स्मृति में गुरु पर्व महोत्सव मनाया गया। इसमें अखंड रामायण पाठ, गुरु पर्व महोत्सव तथा भंडारा का आयोजन किया गया। आसपास के क्षेत्रों और अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर दामोदर शरण दास, हुकुम चंद्र, रोहताश ने (चंडीगढ़), योगेश श्रीवास्तव, मिथिलेश श्रीवास्तव, सोमा मंजू देवी (दिल्ली), श्रजेश, सौरभ, अरुण, अजीत, मनु, सीमा, अर्चना, रामजानकी, मालती, बीना श्रीवास्तव (प्रबंधक), संतोष मिश्रा, अशोक, प्रमोद मिश्रा, भोटी, सुजूल, अयन, रामभरोसे, दयाराम, रामनारायण, पुर परमेश्वर, सुरेश, सुशील, पंकज, महंत कृष्ण चारी, पुनीत सिंह, महंत धर्मेंद्र दास, महंत अभिषेक भुनी, महंत सुखदेव मुनि, मधु शिबराल दास आदि साधु संत भी आए। आश्रम के महंत दामोदर दास ने बताया कि खैराबाद में बहुत सी संगत है। गुरु दयाल दास उदासीन आश्रम में हर वर्ष इस तरह का भंडारा आयोजित किया जाता है।
What's Your Reaction?