Sitapur News: MP राकेश राठौर पर Rape की FIR के बाद महिला का ऑडियो वायरल, कहा- पत्नी को तलाक देकर तुम्हें पत्नी बनाऊंगा
महिला से MP राकेश राठौर की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों सहित जिले भर में सनसनी मची है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने 15 जनवरी 2025 को MP ...

By INA News Sitapur.
सीतापुर: कांग्रेस MP राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज होने के बाद एक ऑडियो वायरल हो रहा है। सीतापुर कांग्रेस MP राकेश राठौर के खिलाफ महिला नेता ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। सीतापुर में रविवार को एक महिला सुबह और MP का ऑडियो सामने आया है। पीड़िता ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के रूप में कॉल रिकार्डिंग भी पुलिस को दी। वायरल ऑडियो में महिला ने MP के किए गए वादों की बात कर रही है। वायरल ऑडियो में महिला द्वारा साफ तौर पर शारीरिक संबंध व शादी करने का वादा करने की बात कही जा रही है। जिसे MP द्वारा स्वीकार कर शादी करने का आश्वासन भी दिया जा रहा है। बातचीत में MP राकेश राठौर अपनी पत्नी को तलाक देकर महिला से शादी करने का आश्वासन दे रहे हैं। बातचीत के दौरान MP राकेश राठौर कॉल रिकॉर्डिंग लगी होने की बात से डर भी जाहिर कर रहे हैं, जिसे महिला नकार रही है।
महिला से MP राकेश राठौर की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों सहित जिले भर में सनसनी मची है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने 15 जनवरी 2025 को MP राकेश राठौर पर शादी करने के साथ ही राजनीतिक करियर बनाने में मदद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामले की शिकायत की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर 17 जनवरी को नगर कोतवाली में MP के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पीड़िता ने यह भी दावा किया कि MP राकेश राठौर ने उसे धमकियां भी दीं थीं।
Also Read: Maha Kumbh 2025: फूल बेंचने वाली लड़की को अश्लीलता के समुद्र में धकेला, उठा लेने की धमकी मिली
जिसके चलते पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर, सीतापुर में अभियोग संख्याः 16/2025 कायम किया गया। यह केस बीएनएस धारा 64 (IPC धारा 376), BNS 351 (3), BNS 127 (2) के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में अभी तक इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई व पीड़िता का मेडिकल और न्यायाधीश के समक्ष धारा 183 बी०एन०एस०एस० (CRPC धारा 164) के अन्तर्गत बयान दर्ज किया गया है। विदित हो कि महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात 2018 में तत्कालिक बीजेपी विधायक राकेश राठौर से हुई थी। राकेश राठौर ने अपने संरक्षण में राजनीतिक भागीदारी का प्रस्ताव सामने रखा था। इसके बाद राजनीतिक क्रिया-कलापों में भाग लेना शुरू कर दिया।
कुछ समय बाद MP ने पद दिलाकर नजदीकी बना ली। मार्च वर्ष 2020 की दोपहर लगभग एक बजे घर बुलाकर रेप किया। विरोध करने पर भावनात्मक ब्लैकमेल किया और अपनी पत्नी से तलाक देकर शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच कर रही है। राकेश राठौर 2017 के चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार के रूप में सीतापुर से चुने गए थे। 2021 में उनकी निजी बातचीत के कई ऑडियो क्लिप लीक हुए थे। जिसमें वह सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे थे। खासकर कोरोना महामारी की प्रक्रिया पर साथी पार्टी के भीतर जातिवादी रुझान की भी शिकायत कर रहे थे। इस मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?






