Amethi : अमेठी में निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण की प्रक्रिया शुरू, ई-लॉटरी से होगा चयन

उप कृषि निदेशक ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन करें। इससे जायद सीजन में उर्द और मूंग की बुवाई के लिए निःशुल्क बीज

Jan 12, 2026 - 22:43
 0  13
Amethi : अमेठी में निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण की प्रक्रिया शुरू, ई-लॉटरी से होगा चयन
Amethi : अमेठी में निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण की प्रक्रिया शुरू, ई-लॉटरी से होगा चयन

अमेठी जिले में कृषि विभाग की ओर से दलहन फसलों के लिए निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण और प्रसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के जरिए किया जाएगा।

उप कृषि निदेशक अमेठी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उर्द और मूंग जैसी दलहनी फसलों के बीज राजकीय कृषि बीज भंडारों से किसानों को मुफ्त दिए जाएंगे। कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसान मिनीकिट प्रदर्शन के लिए निःशुल्क बीज पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त सभी पात्र आवेदनों में से ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों का चयन होगा। चयनित किसानों को पीओएस मशीन के जरिए बीज मिनीकिट वितरित किया जाएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहेगी।

उप कृषि निदेशक ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन करें। इससे जायद सीजन में उर्द और मूंग की बुवाई के लिए निःशुल्क बीज का लाभ मिल सकेगा। किसान upagridarshan.gov.in या upagriculture.gov.in वेबसाइट पर जाकर 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा है, जिसमें ई-लॉटरी और ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है।

Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow