Ambedkarnagar : अम्बेडकरनगर ऑप्टिकल एसोसिएशन की बैठक में प्रमोद गुप्ता बने अध्यक्ष, सीएमओ नोटिस की वापसी की मांग
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा ऑप्टिकल दुकानों के पंजीकरण को लेकर जारी नोटिसों पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि सीएमओ ऑप्टोमेट्रिस्ट को अस्प
अम्बेडकरनगर में ऑप्टिकल एसोसिएशन की बैठक शहजादपुर में राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले भर से बड़ी संख्या में ऑप्टिकल दुकान मालिक शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रमोद गुप्ता को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा ऑप्टिकल दुकानों के पंजीकरण को लेकर जारी नोटिसों पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि सीएमओ ऑप्टोमेट्रिस्ट को अस्पताल नियमों के अनुसार दुकानों का पंजीकरण सीएमओ कार्यालय से कराने का दबाव बना रहे हैं और कई दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं। एसोसिएशन ने इन नोटिसों की कड़ी निंदा की और उन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की।
नए अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में, प्रदेश या मंडल मुख्यालय में भी ऑप्टिकल दुकानों का पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में नहीं कराया जाता। फिर भी अम्बेडकरनगर के सीएमओ द्वारा जबरन पंजीकरण का दबाव बनाकर सैकड़ों दुकानदारों को डराया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।
What's Your Reaction?









