Ambedkarnagar : अंबेडकरनगर में गायब छात्रा का शव घर से सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अक्षय कुमार पटेल, जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव, क्षेत्राधिकारी आलापुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामदेव मौके पर पहुं

Dec 21, 2025 - 21:57
 0  13
Ambedkarnagar : अंबेडकरनगर में गायब छात्रा का शव घर से सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला
Ambedkarnagar : अंबेडकरनगर में गायब छात्रा का शव घर से सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला

अंबेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीन पट्टी गांव में एक छात्रा लापता होने के कई दिन बाद संदिग्ध हालत में मृत पाई गई। शव घर से करीब सौ मीटर दूर जल जीवन मिशन की पानी की टंकी के पीछे झाड़ियों में मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं।

मृतका स्नेहा पुत्री राधेश्याम विश्वकर्मा कक्षा 11 की छात्रा थी और राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय तेंदुआईकला में पढ़ती थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद भी उसे जिंदा नहीं ढूंढा जा सका। कुछ लड़कों ने झाड़ियों में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मां ने शव की पहचान की।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अक्षय कुमार पटेल, जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव, क्षेत्राधिकारी आलापुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामदेव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम के साथ एसओजी टीम ने जांच की और नमूने एकत्र किए।

मृतका चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। वह मां के साथ दो छोटे भाइयों और एक बहन के साथ रहती थी। पिता रोजगार के लिए गुजरात में हैं। परिजन गमगीन हैं और सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। क्षेत्राधिकारी आलापुर ने कहा कि टीम बनाकर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। पुलिस जांच जारी है।

Also Click : मुंबई में भाजपा विधायक पराग शाह ने रॉंग साइड ड्राइविंग करने पर ऑटो चालक को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने से मामला गरमाया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow