Ambedkarnagar : जैतपुर पुलिस ने चाइनीज मांझा की बिक्री पर लगाई रोक, दुकानों से जब्त कर दुकानदारों को दी चेतावनी
इस अभियान के तहत पैकौली बाजार, नेवादा चौराहा, अचलनगर, अंबरपुर, बंदीपुर और चैनपुर जैसे इलाकों में दुकानों की जांच की गई। पुलिस ने बिक रहे चाइनीज मांझे
अंबेडकरनगर जिले में चाइनीज मांझे से होने वाली मौतों और गंभीर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जैतपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पैकौली बाजार, नेवादा चौराहा, अचलनगर, अंबरपुर, बंदीपुर और चैनपुर जैसे इलाकों में दुकानों की जांच की गई। पुलिस ने बिक रहे चाइनीज मांझे को जब्त कर लिया और दुकानदारों को इस धागे से होने वाली दर्दनाक मौतों के बारे में बताया। थाना प्रभारी ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में चाइनीज मांझा न रखें और न बेचें। इस कार्रवाई के बाद पुलिस की पहल की काफी चर्चा हो रही है।
What's Your Reaction?