Shahjahanpur: स्वावलम्बन कार्यक्रम के सातवें चरण का शुभारम्भ, गांव की बेरोजगारी स्वाबलंबन से ही मिट सकेगी- रमेश भइया
रोजा पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड एवं विनोबा सेवा आश्रम के संयुक्त प्रयास से आरम्भ किये गये स्वावलम्बन कार्यक्रम के छः बैचों की सफलता के बाद सातवें बैच
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
शाहजहांपुर: रोजा पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड एवं विनोबा सेवा आश्रम के संयुक्त प्रयास से आरम्भ किये गये स्वावलम्बन कार्यक्रम के छः बैचों की सफलता के बाद सातवें बैच का शुभारम्भ ग्राम दिलावरपुर देवकली में स्थित स्वावलंबन केन्द्र में किया गया। पूर्व की भांति इस बार भी परियोजना प्रभावित गांव से 30 लाभार्थियों का चयन स्क्रीन प्रिटिंग, गैस चूल्हा एंव प्रेशर कूकर मरम्मत, आटाचक्की एंव चुटीला के प्रशिक्षण के लिए किया गया ताकि वे प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार को अपना कर आय अर्जित कर सकें।
विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया ने कहा कि स्वावलम्बन केन्द्र के उददेश्य को मूर्त रूप देने के लिए गांधी विनोबा के आदर्श एवं सिद्वान्तों को अपनाकर गांव-गांव में कुशल उद्यमी बनाकर उन्हे स्वरोजगार से जोड़ना है। इसके लिए युवा साथियों को भी परिश्रम करने के साथ साथ इच्छा शक्ति दिखाने की जरूरत है। देश में बहुत सारे कौशल प्रशिक्षण चलते हैं लेकिन वहां निर्धारित ट्रेडें होती और स्वावलंबन केन्द्र आपकी इच्छा के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। आपको प्रशिक्षण के बाद अपना काम शुरू करना है नौकरी के भरोसे नही रहना। नौकरी देने वाला बनना है। और स्वालंबन केन्द्र ने मात्र 211 लोगों को रोजगार से ही नही जोड़ा बल्कि 211 परिवारों को रोजगार से जोड़ा है।
रोजा पावर के सीएसआर प्रमुख कुमार अवनीश ने सातवें चरण का शुभारम्भ फीता काटकर किया। और कहा कि चुटीला प्रशिक्षण और स्क्रीन प्रिटिंग, गैस चूल्हा एंव प्रेशर कूकर मरम्मत, आटाचक्की प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित होकर बहुत प्रसन्न हूं। यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि उनके लिए आय के नए स्रोत भी उपलब्ध कराने में मददगार होगा। महनत उद्यमी को करनी है हम तो केवल रास्ता ही दिखा सकते हैं। चुटीला प्रशिक्षण के लिए फीलनगर से प्रशिक्षक आयेगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि प्रशिक्षु इस प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ उठाएंगे।
विनोबा सेवा आश्रम के सचिव मोहित कुमार कहा कि स्वाबलम्बन केन्द्र के उददेश्य को मूर्त रूप देने के लिए गांव-गांव में कुशल उद्यमी बनाकर उन्हे स्वरोजगार से जोड़ना है। इसके लिए इन महिलाओं एवं युवा साथियों को भी परिश्रम करने के साथ साथ इच्छा शक्ति दिखाने की जरूरत है। प्रत्येक परिवार में गैस चूल्हा है तो उसकी मरम्मत के लिए प्रत्येक गांव में एक गैस चूल्हा मरम्मत करने वाला स्वावलंबन से तैयार होगा, ऐसी मेरी आशा है। चुटीला प्रशिक्षण महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है।
हेल्प कार्यक्रम के प्रबन्धक अंकित मिश्रा ने कहा कि परियोजना प्रभावित गांव के लोग अच्छे उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर बने तथा न केवल अपने सपनों को पूरा करें बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायें। इस कार्य में हेल्प का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम समन्वयक अरूण सिंह ने कहा कि स्वावलंबन का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर और कुशल बनाना है, और हमें विश्वास है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इस उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद करेगा। चुटीला प्रशिक्षण से महिलाएं सशक्त अवश्य होगी।
प्रशिक्षण समन्वयक अखलाक खान ने नये सत्र का विषय प्रवेश कराया और सभी ट्रेडों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जेडी अग्निहोत्री ने किया तथा सभी को धन्यवाद अशोक सिंह ने दिया, सभी का स्वागत प्रियांशु सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में रिंकी देवी, अनुष्का, माधुरी, रजनीश, जगरूप सहित 30 लाभार्थी उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi: 13 दिसम्बर 2025 की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों की हुई बैठक।
What's Your Reaction?









