Hapur: हापुड़ में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अनोखा विरोध: सिर मुंडवाकर जताया आक्रोश, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था की जिला इकाई हापुड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को नगरपालिका परिषद हापुड़ स्थित शहीद स्तम्भ पर बांग्लादेश
हापुड़: राष्ट्रीय सैनिक संस्था की जिला इकाई हापुड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को नगरपालिका परिषद हापुड़ स्थित शहीद स्तम्भ पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में एक अनूठा और भावनात्मक प्रदर्शन किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक सदस्यों ने सिर मुंडन कराकर विरोध जताया और भारत सरकार के राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यतीनानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं और अत्याचारों का जोरदार विरोध किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत का विभाजन कर पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान बनाया गया। वर्ष 1971 में पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश के रूप में अस्तित्व में आया, लेकिन तभी से वहां हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार होती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि एक समय बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी करीब 23 प्रतिशत थी, जो घटकर अब लगभग 7 प्रतिशत रह गई है। यदि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बांग्लादेश से हिंदू पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की राजनीतिक अस्थिरता का खामियाजा हिंदू समाज को भुगतना पड़ रहा है, जहां उनकी बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है और हिंदू भाइयों की हत्या की जा रही है।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता एवं हापुड़ जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश में केवल धर्म के आधार पर हिंदुओं की निर्मम हत्या और अत्याचार किए जा रहे हैं, जबकि वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। इससे देशवासियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि तत्काल हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सिर मुंडन कराने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, हापुड़ तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव तथा प्रशासनिक सदस्य संदीप त्यागी, मोनू खन्ना और कैलाश त्यागी शामिल रहे। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन, भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक, इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन और जनसंख्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में महिला ब्रिगेड उपाध्यक्ष मुनेश त्यागी, जिला प्रवक्ता डॉ. संरगम अग्रवाल, जिला सचिव प्राची खुल्लर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?