MP: संदिग्ध मौत- रिहाई से घंटों पहले धूप सेंकते कैदी प्रकाश सातपुते की गिरकर मौत, बैतूल जेल प्रबंधन पर सवाल।
मध्यप्रदेश के बैतूल से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ रिहाई से कुछ घण्टे पहले कैदी की हुई मौत दरअसल जिला जेल में एक ऐसा
- गैर इरादतन हत्या के मामले में पिछले 7 साल से सज़ा काट रहा एक कैदी, रिहाई से ठीक कुछ घंटे पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,धूप सेकते समय गिरा कैदी उसके बाद न उठा,प्रभातपट्टन निवासी था कैदी प्रकाश सातपुते,क्या मौत नेचुरल थी या कुछ और बैतूल जेल प्रबन्धन को लेकर बड़ा सवाल
मध्यप्रदेश के बैतूल से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ रिहाई से कुछ घण्टे पहले कैदी की हुई मौत दरअसल जिला जेल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गैर इरादतन हत्या के मामले में पिछले 7 साल से सज़ा काट रहा एक कैदी, रिहाई से ठीक कुछ घंटे पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के आगोश में चला गया।
घटना बैतूल जिला जेल की है। पट्टन निवासी कैदी प्रकाश सातपुते अचानक सुबह धूप सेकते समय जमीन पर गिर पड़ा। जेल स्टाफ तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रकाश सातपुते को आज ही रिहा किया जाना था—लेकिन रिहाई से पहले ही उसकी जिंदगी का अंत हो गया। अचानक हुई इस मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—
- क्या कैदी की मौत प्राकृतिक है?
- या फिर इसके पीछे कोई लापरवाही या संदिग्ध कारण?
- जेल मेंमेडिकल सुविधा और निगरानी कितनी प्रभावी है?
फिलहाल शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है… और डॉक्टरों की एक पैनल टीम पोस्टमार्टम करेगी ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
रिहाई का इंतजार कर रहे एक कैदी की मौत… अब न्याय और जेल सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच पूरी तरह सामने आ पाएगा।
शशांक सोनकपुरिया बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?