MP News: हनुमान जयंती पर जुलूस पर हुआ हमला, भारी संख्या में तैनात की गई पुलिस।

मध्य प्रदेश के गुना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर हनुमान जयंती की मौके पर एक जुलूस निकाला गया और जुलूस निकाले जाने के दौरान

Apr 13, 2025 - 11:10
 0  17
MP News: हनुमान जयंती पर जुलूस पर हुआ हमला, भारी संख्या में तैनात की गई पुलिस।

मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती की मां के पास जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना हो गई। इस घटना के बाद माहौल काफी खराब हो गया जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।

  • विशेष समुदाय पर लगा पत्थर फेंकने का आरोप

मध्य प्रदेश के गुना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर हनुमान जयंती की मौके पर एक जुलूस निकाला गया और जुलूस निकाले जाने के दौरान अचानक से उन पर हमला हो गया। कुछ लोगों ने जुलूस पर पत्थर बाजी शुरू कर दी जिसके बाद भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां मामले को शांत कराया गया। घटना को लेकर पता चला कि ये जुलूस घोसी मोहल्ला स्थित मड़िया वाले मंदिर से निकाला गया था। इस जुलूस में काम से कम 50 लोग शामिल हुए जैसे ही यह जुलूस हाट रोड रपटे की ओर बढ़ा तो मदीना मस्जिद के पास समद चौक पर कुछ लोगों ने पत्थर बाजी कर दी। आरोप लगा कि जुलूस के दौरान एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी की जा रही थी। जिसको लेकर यह घटना घटी।

Also Read- Bihar News: डिप्टी सीएम ने लालू यादव पर साधा निशाना, बोले- इनका परिवार शराब माफियाओं से है मिला।

  • छावनी में तब्दील हुआ इलाका

इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का एक बयान सामने आया जिसमें बताया गया कि हनुमान जयंती को लेकर बिना इजाजत के जुलूस निकाला जा रहा था। जिस दौरान जिन इलाकों से यह जुलूस निकल रहा था वहां पर विशेष समुदाय के लोग रहते हैं और धार्मिक स्थल बना हुआ है। तभी कुछ लोगों के द्वारा कुछ नारे लगाए गए इसके बाद माहौल खराब हुआ और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। वहीं घटना की जानकारी मिलती ही तुरंत मौके पर पुलिस टीम पहुंची जहां दोनों पक्षों को शांत कराया गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। वही इस मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता से लिया गया अब तक पुलिस ने 4 नाम दर्ज और 15 से 20 अज्ञात में लोगों के खिलाफ Fir दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।