Ambedkarnagar : ठगी मामले में दो डायल 112 सिपाही गिरफ्तार, खाकी पर लगा दाग

पीड़ित ने हिम्मत दिखाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच आगे बढ़ने पर सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। मामला अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव तक पहुंचा। जांच में आरो

Jan 25, 2026 - 23:04
 0  7
Ambedkarnagar : ठगी मामले में दो डायल 112 सिपाही गिरफ्तार, खाकी पर लगा दाग
गिरफ्तार आरोपी

अम्बेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है जिसमें डायल 112 पर तैनात दो सिपाहियों की संलिप्तता पाई गई। दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। गोरखपुर के एक युवक से सस्ते सोने का लालच देकर ठगों ने दो लाख रुपये की ठगी की। सौदा तय होने पर ठगों ने पीड़ित को बैग सौंपा जिसमें सोने की जगह नकली नोट और कागज भरे थे। ठगी के तुरंत बाद डायल 112 के सिपाही आदर्श यादव और अनिल यादव बिना नंबर की बाइक पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित को कानून का डर दिखाकर चुप रहने के लिए दबाव डाला।

पीड़ित ने हिम्मत दिखाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच आगे बढ़ने पर सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। मामला अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव तक पहुंचा। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार सिंह को जेल भेज दिया गया जबकि दूसरा आरोपी वीरेंद्र वर्मा फरार है और उसकी तलाश जारी है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि जब खुद पुलिसकर्मी इस तरह कानून तोड़ें तो आम जनता का भरोसा कैसे बनेगा। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच चल रही है और दोषी चाहे वर्दी में हो या बाहर, किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

Also Click : डिजिटल माध्यम से योगी सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को आम जन तक पहुंचा रहा यूपीकॉन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow