Gonda : रोडवेज बस अड्डे के पास रेस्टोरेंट में नशे में धुत दबंगों ने की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि आरोपी रात करीब 11:30 बजे नशे की हालत में आए। उन्होंने ग्राहकों और मालिक
गोंडा जिले में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठे हैं। रोडवेज बस अड्डे के पास एक रेस्टोरेंट में नशे में धुत कुछ लोगों ने गुंडागर्दी की। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी हरकतें साफ दिख रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले उन्होंने खाना खा रहे ग्राहकों से बदतमीजी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। फिर वे काउंटर पर गए और मैनेजर से भिड़ गए। बात बढ़ने पर उन्होंने काउंटर और वहां रखा सामान तोड़ दिया। इससे रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया। दबंग जल्दी से मौके से भाग गए।
पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि आरोपी रात करीब 11:30 बजे नशे की हालत में आए। उन्होंने ग्राहकों और मालिक के छोटे भाई योगेश से आपत्तिजनक शब्द कहे, चिल्लाए और बदतमीजी की। मैनेजर को गोली मारने की धमकी दी और जमकर तोड़फोड़ की। नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि वीडियो से आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Click : डिजिटल माध्यम से योगी सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को आम जन तक पहुंचा रहा यूपीकॉन
What's Your Reaction?









