Hardoi News: पटाखे जलाने को लेकर गाली गलौज व मारपीट, 4 गिरफ्तार
कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति तमंचा लिए हुए था....
Hardoi News INA.
शुक्रवार को धर्मेन्द्र पुत्र गजोधर निवासी मोहल्ला आलू थोक कोतवाली शहर हरदोई द्वारा थाने पर तहरीर दी गई कि अभियुक्त सरोज, सुशील पुत्रगण सोनेलाल, शिवा पुत्र सुशील सर्व निवासीगण मोहल्ला आलू थोक कोतवाली शहर जनपद व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धर्मेन्द्र के साथ पटाखे जलाने को लेकर गाली गलौज / मारपीट की गयी। जिसके संबंध में कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 716/24 धारा 115 ( 2 ) /352 / 351 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
Also Read: Bijnor Accident: बिजनौर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो मेरठ रेफर
विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त सुशील पुत्र सोनेलाल, विकास पुत्र सुशील, आकाश पुत्र सुशील व शिवम पुत्र सुशील सर्व निवासीगण मोहल्ला आलू थोक कोतवाली शहर जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। ज्ञात हो कि कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति तमंचा लिए हुए था जिसके सम्बन्ध में जांच की गयी तो यह तथ्य पाया गया कि जो व्यक्ति तंमचा लिए हुए दिखाई दे रहा है वह पटाखा फोडने वाली बन्दूक (खिलौना) है। अवैध तंमचे की बात पूर्णतया असत्य/निराधार है।
What's Your Reaction?