Hardoi: एसपी की बड़ी कार्यवाही- उ0नि0 लिपिक अबरार अहमद निलंबित, मृतक आश्रित भर्ती प्रस्ताव लंबित रखने पर हुयी कार्रवाई
Hardoi News INA.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने प्रधान लिपिक कार्यालय में तैनात सहायक उ0नि0 लिपिक अबरार अहमद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। प्रधान लिपिक कार्यालय में तैनात सहायक उ0नि0 लिपिक अबरार अहमद (पीएनओ-192355285) के द्वारा मृतक आश्रित दीपक यादव पुत्र आरक्षी स्व० हरेन्द्र यादव का मृतक आश्रित भर्ती प्रस्ताव एक माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त अनावश्यक लंबित रखने के संबंध में प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय जनपद हरदोई द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा सहायक उ0नि0 लिपिक अबरार अहमद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है । इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।
What's Your Reaction?