हरदोई: विभिन्न मांगों को लेकर CMO को सौपा मांगपत्र
हरदोई।
एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक मांगपत्र सीएमओ को सौंपा है। बता दें कि संविदाकर्मी कई मांगों को लेकर बीते 26 जुलाई से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित एक पत्र सौंपा। संविदा कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि उ. प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ(रजि0) के बैनर तले प्रदेश भर के लगभग 1.50 लाख की संख्या में संविदा कर्मचारी संगठित हैं। समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा वैश्विक महामारी में शहर से लेकर गाँव तक समुदाय के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा को पहुँचाने में जीवन तक कुर्बान करते हुये अतुलनीय योगदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारियों के भविष्य को सुदृढ़ करने के लिए संगठन की समस्त 15 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर पत्र सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें - हरदोई: एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस का खुलासा, प्रोपर्टी विवाद में हुई थी हत्या
उन्होंने मुख्य मांगों को लेकर कहा कि म्यूचुअल एवं रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानान्तरण का अनुमोदन एवं संविदा कर्मचारियों हेतु भी प्रत्येक वर्ष स्वयं के अनुरोध पर गैर जनपद स्थानान्तरण नीति को लागू किया जाये। केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश को आवंटित अतिरिक्त 3% प्राप्त बजट से वेतन विसंगति का निस्तारण कर वेतन वृद्धि की जाये। बढ़ती हुई महंगाई के दृष्टिगत संविदा कर्मचारियों हेतु , ग्रेड-पे (मंहगाई भत्ता) लागू किया जाये। प्रदेश के शेष 35 जनपदों के डाटा आपॅरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किया जाये। पीबीआई उनके मानदेय में बिहार राज्य के अनुसार जोड़ा जाए। नियमित पदों के सापेक्ष होने वाली भर्ती प्रक्रिया में स्टॉफ नर्स की भाँति अन्य समस्त संविदा कर्मचारियों को भी भारांक/वरीयता दी जाये। संविदा कर्मचारियों के लिये भी कुछ सुविधा को लागू किया जाये।सबसे कम मानदेय पर कार्य कर रहीं संविदा कर्मियों को मासिक मानदेय न्यूनतम रू0 25000/- दिया जाये। इस मौके पर एनएचएम संघ के कोषाध्यक्ष अनुग्रह शक्ति भारद्वाज, एनएचएम संघ के संगठन मंत्री नीरज गुप्ता, विकास, मसूद आलम, अमरीश रस्तोगी, शुभम, मृदुल, अर्चना सिंह, ललिता, रूबी, अनुपम, रोली, रत्नावली, आकांक्षा, माधुरी, रीता और बबिता आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









