हरदोई: स्मार्ट कक्षा उपकरण उपयोगार्थ एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Sep 2, 2024 - 02:12
 0  35
हरदोई: स्मार्ट कक्षा उपकरण उपयोगार्थ एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

हरदोई।

विगत दिवस जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 27 से 31 अगस्त 2024 तक "स्मार्ट कक्षा उपकरण उपयोगार्थ एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण से 5 फेरो मे चला है, जिसमे जनपद के 579 उच्च प्राथमिक / कपोजिट / कस्तूरबा गांधी के शिक्षको ने प्रतिभाग किया है। प्रशिक्षणोपरान्त यह शिक्षक इन विद्यालयों में पहले से सरकार द्वारा लगवाये गये स्मार्ट बोर्ड/ इंटररएक्टिव बोर्ड को विधिवत ऑपरेट कर लेगें।

यह भी पढ़ें -  रदोई: डिजिटल होगी भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा

साथ ही यह सभी शिक्षक कक्षा मे पाठ्य विषय वस्तु को बच्चों के लिए रोचक बना पायेगें। अतः स्वाभाविक रूप से बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिल पायेगी। प्रशिक्षण उपरान्तन प्राचार्य श्री योगेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षको को शुभकामनाएं दी एवं आग्रह किया कि यहाँ सीखे कौशल को कक्षा में बच्चों के किया कि साथ अनुप्र‌योग कर अधिगम सम्प्राप्ति में उन्नयन हेतु करें । प्रशिक्षण प्रभारी/नोडल आनन्द दिवेदी थे। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow