हरदोई: डिजिटल होगी भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा
हरदोई।
विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करने और शुद्ध विज्ञान के प्रति आकर्षण पैदा करने और विज्ञान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 6 से 11 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विज्ञान भारती राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीआरटी) और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) 2024 -25 का आयोजन कर रहा है । 2016 से वीवीएम प्रथम स्तर (स्कूल स्तर) की परीक्षा डिजिटल उपकरणों के माध्यम से आयोजित करता है। यह परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी व 12 स्थानीय भाषाओं में आयोजित की जाती है। प्रथम स्तर की परीक्षा ओपन बुक परीक्षा है जो कि घर या स्कूल से देनी होगी। प्रथम स्तर की परीक्षा 23 व 27 अक्टूबर को किसी एक दिन 10:00 बजे से 6:00 बजे के बीच डिजिटल उपकरणों के माध्यम से दे सकेंगे। प्रथम स्तर की परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर को घोषित होगा। द्वितीय स्तर की परीक्षा (स्टेट लेवल कैम्प) का आयोजन 8 दिसम्बर , 15 दिसम्बर, 22 दिसम्बर में से किसी एक दिन किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें - हरदोई: रसखान प्रेक्षागृह में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी प्रशिक्षण संपन्न
तृतीय स्तर की परीक्षा (राष्ट्रीय लेवल कैंप) का आयोजन 17 व 18 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में छात्रों को एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अलावा 1. विज्ञान में भारतीय योगदान 2. डॉक्टर शांति स्वरूप भटनागर की जीवनी पढ़ने का अवसर मिलेगा । प्रत्येक कक्षा से प्रथम व द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राज्य व जोनल विजेताओं को क्रमशः रुपए 5000, 3000, 2000 एवं राष्ट्रीय विजेताओं को रुपया 25000, 15000, 10000 पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रीय एवं जोनल विजेताओं (हिमालयन और क्षेत्रीय) के लिए 1 से 3 सप्ताह का व्यापक प्रशिक्षण एवं इंटर्नशिप का भी मौका मिलेगा ।राष्ट्रीय विजेताओं के लिए भास्करा छात्रवृत्ति 2000 प्रतिमाह 1 वर्ष के लिए मिलेगी। इस परीक्षा हेतु पंजीकरण शुल्क ₹ 200 प्रति छात्र है । पंजीकरण की अंतिम तिथि सोमवार 15 सितंबर 2024 है। बच्चे व्यक्तिगत रूप से या स्कूल के माध्यम से वेबसाइट vvm.org.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु प्रांत समन्वक प्रदीप नारायण मिश्र ( 9451410835, 7398 006 868) से संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?