Hardoi : हरदोई में जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में 132 शिकायतें सुनीं
जनसुनवाई में दो बच्चों को बाल सेवा योजना और एक बच्चे को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया। एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड और एक राशन कार्ड बनाया गया। जिलाधि
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इनका त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।
जनसुनवाई में दो बच्चों को बाल सेवा योजना और एक बच्चे को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया। एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड और एक राशन कार्ड बनाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उत्तराधिकार से संबंधित कोई भी मामला लंबित न रहे। साथ ही, कृषक दुर्घटना बीमा योजना के आवेदनों को भी जल्द से जल्द निपटाया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूनम भास्कर और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Click : Lucknow : लंच विद लाडली- किशोरियों को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण मंच
What's Your Reaction?