Hardoi News: हरदोई में नाबालिग को भगा ले जाने में कोतवाली देहात पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया
कोतवाली देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया और अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलि...

By INA News Hardoi.
हरदोई: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में 21 मार्च 2025 को एक महिला ने तहरीर दी कि अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ अर्जुन पुत्र विष्णु, निवासी दलहनपुरवा, माडेंलहा, मजरा बरहम, थाना माधौगंज, ने उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस आधार पर कोतवाली देहात में मुकदमा संख्या 123/25, धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
कोतवाली देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया और अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अखिलेश कुमार, कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, और महिला कांस्टेबल दीपक शामिल थे। मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रचलित है।
What's Your Reaction?






