Hardoi: निश्चिंत हो जाइए, हरदोई पुलिस की नजर सब पर है...
- एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा पर बढ़ा लोगों का भरोसा
Hardoi News INA.
जी हां, अगर आप हरदोई जिले में रह रहे हैं तो अपराध और अपराधियों से बेखौफ होकर निश्चिंत हो जाइये क्योंकि हरदोई पुलिस की नजर सब पर है। एसपी नीरज कुमार जादौन के काम करने का यह तरीका ही उन्हें अलग बनाता है। दिन हो या रात, डरने की क्या बात। एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन के कुशल नेतृत्व में जहां एक तरफ अपराधी प्रवृत्ति लोग अपने कुनबे में दुबके हुए हैं वहीं दूसरी ओर अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों में भी खौफ बना हुआ है।
एसपी हरदोई द्वारा लापरवाही करने वाले कर्मियों पर लगातार हो रहे एक्शन से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यही कारण है कि जिले के लोगों में पुलिस पर एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन द्वारा जिले के कप्तान का चार्ज संभालने के बाद से विश्वास बढ़ा है। उनके निर्देशन में कोई भी अपराधी थोड़ी सी भी अराजकता करने का साहस नहीं कर रहा है। एसपी स्वयं ही दिन-रात जिले की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं।
इसी क्रम में रविवार-सोमवार मध्यरात्रि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कोतवाली देहात इलाके व टड़ियावां क्षेत्रांतर्गत इटौली तिराहा बेरियर ड्यूटी, पिकेट ड्यूटी एवं रात्रि गस्त ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन आधी रात को पुलिसिंग को परखने के लिए निकल पड़े। एसपी ने बेरियर ड्यूटी, पिकेट ड्यूटी की पड़ताल की, वहां तैनात पुलिस जवानों को कुछ ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।
रात में पुलिस की गश्त को देखा। इस बीच वहां से गुजरने वाले कई वाहनों की तलाशी ली गयी तथा सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालकों से बातचीत की गयी।जिले में बेहतर कानून व्यवस्था के पर्याय बने एसपी ने पीआरवी, बैरियर की मुस्तैदी परखी। ला एंड आर्डर मेंटेन रखने के उद्देश्य से आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक कर उन पर सवार लोगों से आधी रात में घर से निकलने की वजह जानी और एहतियात के तौर पर तलाशी ली। इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपी द्वारा कार्य करने की यह अद्वितीय क्षमता ही उनकी पहचान सबसे अलग बनाती है।
What's Your Reaction?