Sp in action: मारपीट की घटना में कार्यवाही न करने पर गिरी गाज, थानाध्यक्ष निलंबित
- कासिमपुर इलाके की एक घटना में शिथिलता बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई
Hardoi News INA.
थाना कासिमपुर इलाके की एक घटना में शिथिलता बरतने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीते 17 अगस्त को दो पक्षों में मारपीट की घटना में प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण उनमें पुनः 1 सितम्बर को मारपीट हुई। इस मामले में शिथिलता बरतने पर एसपी ने थानाध्यक्ष कासिमपुर रामलखन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करता है और उदासीनता बरतता है तो उसकी विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?