Hardoi: जनपद में शुरू हुआ स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान: सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुष्ठ की जाँच और इलाज निःशुल्क।
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू हुआ जो कि 13 फरवरी तक चलेगा | इस अभियान का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सान्या
हरदोई: जनपद में शुक्रवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू हुआ जो कि 13 फरवरी तक चलेगा | इस अभियान का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने अपने कार्यालय स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में किया | इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी का सन्देश पढ़ा और उपस्थित सभी लोगों ने जनपद को कुष्ठ मुक्त कराने की शपथ ली | कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ० जीतेन्द्र श्रीवास्तव, उपजिला कुष्ठ अधिकारी डॉ० विनीत तिवारी तथा डॉ० हेमंत राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को प्रतिवर्ष कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। कुष्ठ का इलाज पूरी तरह से संभव है | समय से पहचान और इलाज से इससे होने वाली दिव्यान्गता से बचा जा सका है | इसको लेकर जो भी भ्रांतियां समुदाय में व्याप्त हैं, उसको लेकर लोगों जागरुक करें | उन्होंने अन्य विभागों, जनसमुदाय तथा स्वयंसेवी संगठनों से अपील की सभी के सहयोग से ही जनपद को कुष्ठ मुक्त बनाया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनाथ पांडे ने बताया कि साल 2017 से यह अभियान कुष्ठ रोग से जुड़े सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने तथा लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य चलाया जा रहा है। इस वर्ष अभियान की थीम “भेदभाव समाप्त कर, गरिमा सुनिश्चित करें” रखी गई है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुष्ठ की जाँच और इलाज निःशुल्क है और मल्टी ड्रग ट्रीटमेंट के माध्यम से इसका इलाज किया जाता है | अभियान सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा | इस दौरान आशा, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुष्ठ रोग के लक्षणों की पहचान करेंगे तथा संभावित मरीज की निशुल्क जाँच एवं उपचार सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि त्वचा पर ताम्बई रंग के धब्बे या सुन्नता, हाथ या पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन,हाथ, पैर या पलकों में कमजोरी, या नसों में दर्द, चेहरे या कान में सूजन/घाव, हाथ या पैरों में दर्द रहित घाव जैसे कोई लक्षण दिखें तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच और इलाज कराएं | इसी क्रम में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए और जिलाधिकारी का सन्देश पढ़कर सुनाया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुष्ठ उन्मूलन की शपथ ली।
What's Your Reaction?











