Hardoi: यूजीसी के विरोध में अधिवक्ताओं, ब्राह्मण महासभा और क्षत्रिय महासभा ने कलेक्ट्रेट घेरा; राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
विश्व विद्यालय अनुदान कानून के विरोध में गुरुवार को अधिवक्ताओं,ब्राह्मण महासभा और क्षत्रिय महासभा ने कलेक्ट्रेट को घेरा।केंद्र सरकार की
हरदोई: विश्व विद्यालय अनुदान कानून के विरोध में गुरुवार को अधिवक्ताओं,ब्राह्मण महासभा और क्षत्रिय महासभा ने कलेक्ट्रेट को घेरा।केंद्र सरकार की विरूद्ध नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कानून वापस ना लिए जाने पर सर्वण समाज मजबूर होकर जगह जगह आंदोलन चक्का जाम करेगा।
दिए गए ज्ञापन में बताया गया की उनके द्धारा लाया गया यूं जी सी अध्यादेश सनातन समाज को बांटने का वर्ग संघर्ष को बढ़ाने और देश को कमजोर करने की घृणित सोंच प्रतीत हो रही है। आरोप है कि केंद्र सरकार द्धारा साजिशन नए यूं जी सी इक्यूटी कमेटी एक्ट में सामान्य वर्ग की सामान भागेदारी तथा अत्याचार के विरुद्ध शिकायत के मौलिक अधिकार का हनन किया गया।जनपद का समस्त सामान्य वर्ग इस काले कानून का पुरजोर निंदा करता है।और केंद्र सरकार को चेतावनी देता है ।कि इस कानून को तुरंत वापस लिया जाए।और सामान्य वर्ग को भी सामान अधिकार दें।अन्यथा जनपद का सामान्य समाज जेल भरो आंदोलन करने को मजबूर होगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षत्रिय महासभा हरदोई के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ,कृष्ण गोपाल अवस्थी विश्व हिन्दू महासंघ किसान मोर्चा मंत्री महामंत्री राजेश सिंह अधिवक्ता त्रिलोकी सिंह शिवशरण सिंह राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Also Read- Hardoi : क्षत्रिय महासभा ने UGC के इक्विटी नियम वापस लेने की मांग की
What's Your Reaction?









