Sambhal : सम्भल में यूट्यूबर महकपरी के सहयोगी को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो उसे छुरे से गोश्त की तरह काटकर हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी से सलमान और उसका परिवार दहशत में है। सलमा

Jan 29, 2026 - 17:42
 0  78
Sambhal : सम्भल में यूट्यूबर महकपरी के सहयोगी को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत
Sambhal : सम्भल में यूट्यूबर महकपरी के सहयोगी को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मशहूर यूट्यूबर महकपरी के सहयोगी सलमान को जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित सलमान ने सरायतरीन थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने महकपरी से शारीरिक संबंध न बनवाने पर उसे भयानक अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो उसे छुरे से गोश्त की तरह काटकर हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी से सलमान और उसका परिवार दहशत में है। सलमान सरायतरीन क्षेत्र का रहने वाला है और यूट्यूबर महकपरी के साथ बतौर सहयोगी काम करता है। तहरीर में सलमान ने बताया कि आरोपियों की धमकियों के चलते उसकी जान को गंभीर खतरा है और किसी भी समय कोई अनहोनी हो सकती है। उसने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस ने तहरीर स्वीकार कर ली है और जांच शुरू कर दी है। सरायतरीन थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को इस तरह धमकाना बेहद चिंताजनक है। पुलिस पर अब सबकी नजरें टिकी हैं कि वह पीड़ित को सुरक्षा देकर आरोपियों पर कब शिकंजा कसती है।

Also Click : Special : SC ने यूजीसी के नए समानता बढ़ाने वाले नियमों पर लगाई अंतरिम रोक, दुरुपयोग की आशंका जताई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow