Hardoi: समाजवादी पार्टी हरदोई में आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश श्यामलाल पाल की अनुमति से समाजवादी पार्टी कार्यालय
हरदोई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश श्यामलाल पाल की अनुमति से समाजवादी पार्टी कार्यालय हरदोई पर समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती कार्यकर्ताओं के साथ मनाई गई दोनों महान विभूतियां के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर मलयार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उनकी सादगी को प्रणाम कर उनके बताए हुए संकल्पो पर चलने का निर्णय लिया कार्यक्रम में आज एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
जिसको संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव जी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे भारत में समाजवाद की परिकल्पना उनका मुख्य उद्देश्य था महान शिक्षा विधि भी थे उन्होंने लखनऊ बनारस विश्वविद्यालय में कुल पति के पद का भी कार्यभार ग्रहण किया डॉक्टर लोहिया के साथ रहकर स्वाधीनता संग्राम में हिस्सा लेकर देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्र के निर्माता थे देसी रियासतों को भारत में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण कर देश की एकता को एक रूप में पिरो कर गृहमंत्री के रूप में कठोर से कठोर निर्णय लेकर अपने को लोह पुरुष साबित कर दिखाया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पाल राहुल गुप्ता फूलचंद वर्मा जिला महासचिव चंद्रशेखर पाल जिला सचिव प्रदीप राजवंशी शिवायादव आशुतोष यादव अकील अख्तर मोहम्मद अयूब संतोष वर्मा जितेंद्र कुमार पुष्पेंद्र यादव प्रदेश सचिव राजाराम यादव जितेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे शराफत अली जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हरदोई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?