Lakhimpur : लखीमपुर खीरी के ढखेरवा-सिसैया हाइवे पर गन्ना भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत

घायल चालक की पहचान अफजाल पुत्र जलील निवासी कस्बा धौरहरा के रूप में हुई। हादसा टापर पुरवा और महादेव क्रेशर के बीच हुआ, जहां दोनों वाहन अनियंत्रित होकर ट

Jan 12, 2026 - 23:46
 0  16
Lakhimpur : लखीमपुर खीरी के ढखेरवा-सिसैया हाइवे पर गन्ना भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत
Lakhimpur : लखीमपुर खीरी के ढखेरवा-सिसैया हाइवे पर गन्ना भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत

लखीमपुर खीरी जिले में ढखेरवा-सिसैया हाइवे पर दोपहर के समय गन्ना भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान अफजाल पुत्र जलील निवासी कस्बा धौरहरा के रूप में हुई। हादसा टापर पुरवा और महादेव क्रेशर के बीच हुआ, जहां दोनों वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रैक्टर पलट गए, जिससे हाइवे पर अफरातफरी मच गई और कुछ समय के लिए आवागमन पूरी तरह बंद हो गया।

सूचना मिलने पर धौरहरा पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अफजाल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाइवे पर आवागमन बहाल कराया। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow