Lakhimpur : थाना खीरी पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रबदीप सिंह (24 वर्ष) पुत्र करमजीत सिंह निवासी ग्राम दलेलनगर थाना गोला और अली शब्बर पुत्र अकील अहमद खान निवासी मोहल्ला अवधीटोला कस्बा
लखीमपुर खीरी जिले में थाना खीरी पुलिस ने अपराध रोकथाम अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रबदीप सिंह (24 वर्ष) पुत्र करमजीत सिंह निवासी ग्राम दलेलनगर थाना गोला और अली शब्बर पुत्र अकील अहमद खान निवासी मोहल्ला अवधीटोला कस्बा खीरी शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो नाल तमंचा और चार मोबाइल फोन बरामद हुए।
इस मामले में थाना खीरी पर मुकदमा संख्या 031/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस बरामद साक्ष्यों के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष निराला तिवारी के नेतृत्व में हुई।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक पटेल राठी, उपनिरीक्षक शुभम कुमार, हेड कांस्टेबल सूबेदार यादव, कांस्टेबल सुधीर कुमार, सतेन्द्र सिंह और अंकित सिंह शामिल रहे। लखीमपुर खीरी में पुलिस नियमित रूप से अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिससे ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन
What's Your Reaction?