Varanasi : मकर संक्रांति पर गंगा की रेती 'भाक्काटे' के शोर से गूंजी, महापौर ने नगर आयुक्त की पतंग काटकर जीता मुकाबला
महापौर ने कहा कि काशी में पतंगबाजी सदियों पुरानी परंपरा है। पहले मकर संक्रांति से एक महीने पहले ही घर-घर से 'भाक्काटे' की आवाजें सुनाई देने लगती थीं। उन्होंने चिंता
वाराणसी में मकर संक्रांति के मौके पर नगर निगम की ओर से आयोजित दो दिवसीय पतंगबाजी प्रतियोगिता के पहले दिन गंगा की रेती 'भाक्काटे... भाक्काटे' के शोर से गुलजार हो उठी। दशाश्वमेध घाट के सामने रेती पर पतंगबाजी के साथ बनारसी कचौड़ी और गरमा-गरम जलेबी का स्वाद भी बिखरा रहा। आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया और परंपरा, स्वाद व रोमांच का खूबसूरत मेल देखने को मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने खुद चरखी थामकर किया। दोनों ने पतंग की डोर पकड़कर पेंच लड़ा। कड़े मुकाबले में महापौर के दांव भारी पड़े और नगर आयुक्त की पतंग कटकर हवा में लहराने लगी। जैसे ही पेंच कटा, पूरी रेती 'भाक्काटे' की गूंज से भर उठी।
महापौर ने कहा कि काशी में पतंगबाजी सदियों पुरानी परंपरा है। पहले मकर संक्रांति से एक महीने पहले ही घर-घर से 'भाक्काटे' की आवाजें सुनाई देने लगती थीं। उन्होंने चिंता जताई कि आजकल युवा सोशल मीडिया और रील बनाने में इतने व्यस्त हैं कि पारंपरिक खेल भूलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस परंपरा को मरने नहीं दिया जाएगा। महापौर ने घोषणा की कि अगले साल से यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की होगी। देश भर के पतंगबाज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए हिस्सा ले सकेंगे। पुरस्कार राशि भी काफी बड़ी होगी। प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2.51 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार 1.51 लाख रुपये होगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन 16 टीमों के बीच आठ मुकाबले खेले गए। इनमें फिफ्टी-फिफ्टी काशी काइट क्लब, बाजीगर काइट क्लब, फायर काइट क्लब, ट्रिपल "ए" काइट क्लब, वाराणसी काइट कल्चर, मां संकठा, इंटरनेशनल काइट क्लब और दीप काइट क्लब ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में चार मुकाबले हुए। फायर काइट क्लब ने फिफ्टी-फिफ्टी काशी को हराया। स्काई लाइन काइट क्लब ने फ्रीडम काइट क्लब को मात दी। एयर लाइन्स काइट क्लब ने बाजीगर काइट क्लब को हराया। बनारस काइट क्लब ने रॉयल काइट क्लब को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
अब 13 जनवरी को सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। अंतिम चार में बनारस काइट क्लब, फायर काइट क्लब, एयर लाइन्स काइट क्लब और स्काई लाइन काइट क्लब शामिल हैं। इस मौके पर पार्षद सुरेश कुमार चौरसिया, प्रवीन राय, चंद्रनाथ मुखर्जी, राजेश यादव चल्लू, विवेक कुशवाहा, सिंधु सोनकर, संजय गुजराती, कनक लता मिश्रा, मदन मोहन दुबे, सीमा वर्मा, विजय द्विवेदी समेत अन्य पार्षद और अपर नगर आयुक्त सविता यादव सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन
What's Your Reaction?