Lakhimpur- Kheri : समय पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सात वर्षीय बच्चे सहित चार घायलों की जान बचाई
हुसैनापुर निवासी कुलदीप अपनी पत्नी महिमा और बच्चों सात वर्षीय सत्यम तथा पांच वर्षीय काव्या के साथ ससुराल से घर लौट रहे थे। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल
लखीमपुर खीरी: मैगलगंज चौराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक करीब एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इससे बाइक की टंकी फट गई और पेट्रोल सड़क पर फैल गया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
हुसैनापुर निवासी कुलदीप अपनी पत्नी महिमा और बच्चों सात वर्षीय सत्यम तथा पांच वर्षीय काव्या के साथ ससुराल से घर लौट रहे थे। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सत्यम का पैर फ्रैक्चर हो गया, काव्या की जांघ फट गई और कुलदीप को कमर तथा रीढ़ में गंभीर चोट लगी।
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस की टीम ईएमटी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया, रक्तस्राव रोका, घावों पर ड्रेसिंग की और सत्यम के पैर को एयर स्प्लिंट से स्थिर किया।
इसके बाद सभी घायलों को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कैलाश बिष्ट ने बताया कि एम्बुलेंस की त्वरित सेवा से घायलों की जान बची। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि यह सेवा कई परिवारों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है।
Also Click : Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित हो, बीएलओ-सुपरवाइजरों को निर्देश
What's Your Reaction?