Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित हो, बीएलओ-सुपरवाइजरों को निर्देश

इस अभियान के तहत पुराने रिकॉर्ड की जांच, साफ-सफाई और मृत मतदाताओं की सही चिह्नांकन को सबसे ऊपर रखा जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐप

Dec 9, 2025 - 23:49
 0  17
Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित हो, बीएलओ-सुपरवाइजरों को निर्देश
Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित हो, बीएलओ-सुपरवाइजरों को निर्देश

हाथरस में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी 2026 को पात्रता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने तहसील सभागार में सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ कहा कि मैपिंग कार्य तय समय में शत प्रतिशत और बिना किसी गलती के पूरा हो।

इस अभियान के तहत पुराने रिकॉर्ड की जांच, साफ-सफाई और मृत मतदाताओं की सही चिह्नांकन को सबसे ऊपर रखा जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐप से चिह्नित मृतक मतदाताओं की जांच में थोड़ी सी भूल भी बाद में बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। इसलिए सुपरवाइजर हर शक की प्रविष्टि का खुद जांचें।

बैठक में कहा गया कि 2003 की मूल मतदाता सूची को आधार बनाकर 2025 की वर्तमान सूची की मैपिंग और सत्यापन हो रहा है। बूथ स्तर अधिकारियों को ऐप पर मैपिंग, गलत प्रविष्टि हटाने, संतान जोड़ने और सत्यापन के सभी बिंदुओं की जानकारी वीडियो से दी गई। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारी मौजूद रहे। यह अभियान मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें 2003 की सूची से वर्तमान रिकॉर्ड का मिलान हो रहा है।

Also Click : Hardoi : मल्लावां थाने की महिला आरक्षी पर उत्कोच का आरोप, तत्काल निलंब के बाद जांच शुरू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow