Hathras : सिकंदराराऊ पब्लिक स्कूल में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई
कार्यक्रम में छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भाषण दिए, कविताएं सुनाईं और अपने विचार रखे। वक्ताओं ने उनके आदर्शों, देशभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और साद
हाथरस के मोहल्ला बारहसैनी स्थित सिकंदराराऊ पब्लिक स्कूल में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय में विशेष सभा हुई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने उनके जीवन, व्यक्तित्व और देश के लिए योगदान को याद किया। कार्यक्रम में छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भाषण दिए, कविताएं सुनाईं और अपने विचार रखे। वक्ताओं ने उनके आदर्शों, देशभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और सादगी भरे जीवन पर जोर दिया।
विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार सिंह जादौन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी महान राजनेता होने के साथ संवेदनशील कवि और दूरदर्शी नेता थे। उनका जीवन राष्ट्रसेवा, ईमानदारी और समर्पण की मिसाल देता है तथा मूल्य आधारित राजनीति का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने छात्रों से उनके आदर्श अपनाकर जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। प्रधानाचार्य नवेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान, जय किसान के नारे में जय विज्ञान जोड़कर देश की वैज्ञानिक प्रगति और शक्ति पर विशेष ध्यान दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुकेश दीक्षित, कुनाल वार्ष्णेय, नवीन दीक्षित, उपेंद्र चौहान, पंकज शर्मा, सोफिया, करीना, नेहा समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
Also Click : Delhi : नई दिल्ली में अधिवक्ता रीना एन सिंह ने कहा, भगवान श्री कृष्ण क्षत्रिय थे, यादव नहीं
What's Your Reaction?