Hathras : एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में क्रिसमस डे हर्षोल्लास से मनाया गया
स्कूल हॉल को गुब्बारों, घंटियों और क्रिसमस ट्री से सजाया गया था। छोटे बच्चे सांता क्लॉज़ बनकर एक-दूसरे को उपहार और मिठाइयां बांटते हुए खुशी बांट रहे थे। सभी ब
हाथरस के रुदायन गोपी स्थित एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांता क्लॉज़ की वेशभूषा पहनी, रंग-बिरंगे गुब्बारों और क्रिसमस ट्री से सजे स्कूल में ईसा मसीह के जन्म से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत कीं। स्कूल हॉल को गुब्बारों, घंटियों और क्रिसमस ट्री से सजाया गया था। छोटे बच्चे सांता क्लॉज़ बनकर एक-दूसरे को उपहार और मिठाइयां बांटते हुए खुशी बांट रहे थे। सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने दीप जलाकर की। इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी, रुकम पाल सिंह, शक्तिपाल सिंह, अनंत देव चतुर्वेदी, बंटी यादव, रिषभ शर्मा, खुशवंत सिंह, ऋषिपाल सिंह, रोहित कुमार, अवनेंद्र पाल सिंह, याशिका चतुर्वेदी, मंजू गुप्ता, राधा, बृजेश कुमारी, सृष्टि, ज्योति, करिश्मा, आकांक्षा, हेमा, लवी, नेहा, ज्योति समेत कई लोग मौजूद रहे।
Also Click : Delhi : नई दिल्ली में अधिवक्ता रीना एन सिंह ने कहा, भगवान श्री कृष्ण क्षत्रिय थे, यादव नहीं
What's Your Reaction?