Hathras: बेनीगंज में हुई फायरिंग की घटना में 3 युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दुष्यन्त व तनुज वशिष्ठ शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध कोतवाली नगर व हाथरस गेट पर मारपीट,धोखाधडी, आर्म्स एक्ट,बलवा आदि जैसी संगीन धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है।

Oct 22, 2024 - 00:48
 0  30
Hathras: बेनीगंज में हुई फायरिंग की घटना में 3 युवकों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तगण 

Hathras News INA.

कोतवाली सदर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गोला वाली गली बेनीगंज में हुई फायरिंग की घटना से संबंधित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि गत 18 अक्टूबर को राजकुमार अग्रवाल पुत्र गणेशीलाल निवासी गोला वाली गली बैनीगंज द्वारा कोतवाली पर सूचना दी कि 17 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे के लगभग रात्रि में वह व उनका पुत्र दुकान पर बैठे थे तथा एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात लोग आये और उनके ऊपर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। जिसके संबंध में कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दुष्यन्त व तनुज वशिष्ठ शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध कोतवाली नगर व हाथरस गेट पर मारपीट,धोखाधडी, आर्म्स एक्ट,बलवा आदि जैसी संगीन धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है तथा तनुज वशिष्ठ उर्फ बाबू पण्डित कोतवाली सदर पर पंजीकृत एक मुकददमा मे भी वाँछित चल रहा था। अभियोग में वांछित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली सदर पुलिस द्वारा टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे है , शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार आरोपियों में मोनू वशिष्ठ पुत्र विनोद वशिष्ट निवासी जाटान गली रामदरबार, दुष्यन्त पौरुष पुत्र धीरेन्द्र सिह निवासी विष्णुपुरी, तनुज वशिष्ठ उर्फ बाबू पण्डित पुत्र गिरीशचन्द्र निवासी बल्देव नगर हैं। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह मय टीम कोतवाली सदर शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow