Hathras News: बेतहाशा फीस वृद्धि व अभिभावकों के शोषण के विरोध में एडीएचआर का आंदोलन शुरू

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमुख रूप से सेंट फ्रांसिस स्कूल व बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा जमकर शोषण किया जा रहा है और फीस वृद्धि उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अध्यादेश 2018 के ...

Apr 2, 2025 - 00:11
 0  23
Hathras News: बेतहाशा फीस वृद्धि व अभिभावकों के शोषण के विरोध में एडीएचआर का आंदोलन शुरू
कलेक्ट्रेट प्रभारी उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी को ज्ञापन देते एडीएचआर के सदस्य

By INA News Hathras.

हाथरस: जनपद में प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष पाठ्यक्रम बदलना, बेहताशा फीस वृद्धि व अन्य एक्टिविटी के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किये जाने के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया गया है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा ज्ञापन जिलाधिकारी राहुल पांडेय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट प्रभारी उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी को दिया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने जिलाधिकारी राहुल पांडेय को बताया कि प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों का जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। चुनिंदा दुकानों को ठेका देकर अभिभावकों को किताब खरीदने को मजबूर किया जाता है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने व अभिभावकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अध्यादेश,2018 लाया गया, उसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अध्यादेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

Also Read: Hathras News: जनपद में सरकारी गेहूँ खरीद की हुई शुरूआत, DM ने कुल 64 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमुख रूप से सेंट फ्रांसिस स्कूल व बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा जमकर शोषण किया जा रहा है और फीस वृद्धि उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अध्यादेश 2018 के अनुरूप होनी चाहिये। साथ ही साथ फीस उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अध्यादेश,2018 के अनुरूप शिक्षा सत्र 2015-2016 को आधार मानकर ही ली जाये और अध्यादेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ अध्यादेश के अनुरूप कार्यवाही करने की मांग रखी गई।

जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने सुनकर कहा कि स्कूल संचालकों से पूछा जायेगा कि किस नियम के तहत फीस वृद्धि और सिलेबस बदला गया है ,उसके बाद कार्यवाही की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल, जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक,समाजसेवी रवि चौहान भट्ठा वाले, जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष कमलकांत दोबरावाल,निशांत उपाध्याय,राजेश वार्ष्णेय, संदीप गुप्ता, अमन बंसल, सौरभ अग्रवाल, निपुण सिंघल, अनिल अग्रवाल, रवि गुप्ता, राजकुमार शर्मा, आयुष अग्रवाल, केशव अरोड़ा, अमित गर्ग,दीपक अग्रवाल, आलोक अग्रवाल आदि शामिल थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow