Hathras News: पालिकाध्यक्ष ने बौहरे वाली देवी मंदिर पर लगवाया कम्युनिटी कंपोस्टर व डस्टबिन
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इस कम्युनिटी कंपोस्टर के प्रयोग से मंदिर से निकलने वाला कूड़ा खाद में परिवर्तित हो सकेगा तथा डस्टबिन से मंदिर को साफ और स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।
Hathras News INA.
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घरों में मंदिर आदि स्थानों पर होम कंपोस्टर व कम्युनिटी कंपोस्टर लगाएं जा रहे हैं जिससे घरों व मंदिरों आदि से निकलने वाले कूड़े को इन कम्पोस्टरों के माध्यम से खाद में परिवर्तित किया जा सकेगा जिसका प्रयोग बागवानी आदि में किया जा सकता है इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने मुरसान गेट स्थित बौहरे वाली देवी मंदिर परिसर में कम्युनिटी कंपोस्टर तथा डस्टबिन रखवाया इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इस कम्युनिटी कंपोस्टर के प्रयोग से मंदिर से निकलने वाला कूड़ा खाद में परिवर्तित हो सकेगा तथा डस्टबिन से मंदिर को साफ और स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।
उन्होंने जनता से कूड़ा इधर-उधर ना डालकर इन कम्पोस्टरों तथा डस्टबिन का प्रयोग करने का आह्वान किया जिससे शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखा जा सके। इस अवसर पर सभासद सुंदरम शर्मा, सभासद दिनेश उपाध्याय , डॉ. अंशुल सेंगर , पूनम सेंगर , सफाई निरीक्षक मुशाहिद हुसैन , ITC मिशन से अविनाश शर्मा , आशीष अस्थाना,लव कुश,संतोष दिवाकर,सोनू भारती तथा अन्य जन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?