Hathras News: आबकारी विभाग ने सभी शराब विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान चलाने के दिए निर्देश
सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान चलाने और त्योहारों के मद्देनजर ज्यादा भीड़ एकत्र न होने देने के विषय में सख्त दिशा निर्देश दिए गए।
Hathras News INA.
आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष आबकारी प्रवर्तन अभियान के क्रम में जनपद हाथरस में उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार, अलीगढ़ महोदय द्वारा जनपद हाथरस में देशी, विदेशी मदिरा एवं बीयर के थोक अनुज्ञापन का औचक निरीक्षण किया गया तथा साथ ही हाथरस सदर तथा सासनी तहसील क्षेत्रों की देशी ,विदेशी मदिरा तथा बीयर दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया और गहनता से स्टॉक का सत्यापन किया गया।
Also Read: Hathras News: जीएसटी टीम ने रेडीमेड फैक्ट्री पर मारा छापा, कागजों की टीम ने की जांच
इस दौरान दुकानों पर स्टॉक पंजिकायें, लाइसेंस, विक्रेता पहचान पत्र, कैमरों की स्थिति, साइन बोर्ड इत्यादि की जांच की गयी और सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान चलाने और त्योहारों के मद्देनजर ज्यादा भीड़ एकत्र न होने देने के विषय में सख्त दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अनुज्ञापियों को राजस्व हित में अधिक से अधिक उठान तथा ब्रांड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत POS मशीन के माध्यम से बिक्री करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही के दौरान कृष्ण मोहन जिला आबकारी अधिकारी, हाथरस, क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस, कुलदीप चौहान, आबकारी निरीक्षक सिकंदरा राउ मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?