Hathras : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी नाराज, बैंकों की सुस्ती पर दी कार्रवाई की चेतावनी
योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का पूरा ब्याज-मुक्त ऋण दिया जाता है, जिसमें दस प्रतिशत सब्सिडी भी मिलती है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों की प्रगति की बारीकी से
हाथरस। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने इसे प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना बताया, जिसका मकसद छोटे-मध्यम कारोबार को बढ़ावा देकर ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करना है।
योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का पूरा ब्याज-मुक्त ऋण दिया जाता है, जिसमें दस प्रतिशत सब्सिडी भी मिलती है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों की प्रगति की बारीकी से जांच की। कई बैंकों का काम संतोषजनक न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि लगातार पीछे चल रहे बैंकों के खिलाफ ऊंचे अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाए।
उन्होंने पात्र युवाओं के ज्यादा से ज्यादा आवेदन आने और जिले का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैंकों में फंसे आवेदनों को जल्द निपटाने के लिए एलडीएम और उपायुक्त उद्योग को बैंकवार टीमें बनाकर तुरंत काम पूरा करने को कहा। लापरवाही करने वाले बैंकों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए।
बड़ी संख्या में आवेदन रद्द होने पर लीड बैंक मैनेजर को कारणों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि योजना को चलाने में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, एलडीएम और विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?