Hathras : बामौली गांव में निधि सारस्वत का भव्य स्वागत, ससुराल में पहली बार पहुंचीं तो उत्सव सा माहौल
गांव के प्रवेश द्वार पर महिलाओं ने गुलाल लगाकर, फूल बरसाकर, शंख और घंटियां बजाकर तथा बैंड-बाजों के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। लोकगीतों की धुनें और बड़ी
हाथरस। पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय और जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय की पत्नी, प्रसिद्ध कथा वाचिका निधि सारस्वत पहली बार शादी के बाद अपने पैतृक गांव बामौली पहुंचीं। इस मौके पर पूरे गांव में उत्सव जैसा वातावरण बन गया।
गांव के प्रवेश द्वार पर महिलाओं ने गुलाल लगाकर, फूल बरसाकर, शंख और घंटियां बजाकर तथा बैंड-बाजों के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। लोकगीतों की धुनें और बड़ी संख्या में जमा लोग वातावरण को खुशी भरा बना देते थे। सुबह से मंदिर परिसर में महिलाएं इकट्ठा रहीं ताकि बहू की पहली झलक देख सकें।
जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय ने पुत्रवधू का स्वागत पूजा-पाठ, कलश पूजन और चौखट पूजन जैसे रीति-रिवाजों से किया। इसके बाद चिराग और निधि विशेष जुलूस के साथ गांव की गलियों से गुजरे। जहां ग्रामीणों ने छतों से फूल बरसाकर खुशी का इजहार किया।
दोनों स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय की समाधि पर भी गए और श्रद्धा के फूल चढ़ाए। सारा दिन गांव ढोल-नगाड़ों, लोकगीतों और खुशी के स्वरों से गूंजता रहा। ग्रामीणों का कहना था कि दशकों बाद इतना शानदार बहू स्वागत देखने को मिला।
What's Your Reaction?