Hathras : महिला थाने में काउंसलिंग से घरेलू विवाद सुलझा, पति ने बुरा व्यवहार न करने का वादा किया
महिला थाना प्रभारी रितु तोमर ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूरी घटना पर लंबी चर्चा की। काउंसलिंग में पीड़िता ने फिर बताया कि उसके साथ बार-बार बुरा बर्ताव होता है। इ
हाथरस। महिला थाने में एक घरेलू झगड़े के मामले को बातचीत से सुलझा लिया गया। पीड़िता पूजा, सुखराम की बेटी और पुर खुर्द की रहने वाली, ने अपने पति धर्मेंद्र और ससुराल वालों पर गाली-गलौज, मारपीट और बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया था। महिला थाना प्रभारी रितु तोमर ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूरी घटना पर लंबी चर्चा की। काउंसलिंग में पीड़िता ने फिर बताया कि उसके साथ बार-बार बुरा बर्ताव होता है। इस पर पति और ससुराल वालों से सख्त बात हुई।
चर्चा के बाद पति ने माना कि वह आगे कभी बुरा व्यवहार, गाली-गलौज या मारपीट नहीं करेगा। उसने शादीशुदा जिंदगी को सम्मान से चलाने का वादा किया। दोनों पक्षों ने लिखित में कहा कि वे कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते और आपसी सहमति से मामला खत्म करना चाहते हैं। महिला थाने ने बताया कि घरेलू झगड़ों में काउंसलिंग का मकसद परिवार को बिखरने से बचाना और शांति बनाए रखना है। इस मामले में भी बातचीत से अच्छा नतीजा निकला।
What's Your Reaction?