Hathras: एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली एंटी रोमियो टीम में एसआई कृष्ण दत्त, महिला हैडकांस्टेबिल उषा सुमन तथा कांस्टेबिल अश्वनी कुमार आदि मौजूद थे।
Hathras News INA.
पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार एएसपी अशोक कुमार सिंह और सीओ रामप्रवेश राय के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी रोमियो धडपकड अभियान में कोतवाली पुलिस ने दो शोहदों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के अनुसार, कृष्णवीर सिह पुत्र सुल्तानसिह निवासी भीमनगरिया एवं मौ0 आविद पुत्र मौ0 यामीन निवासी मौहल्ला कस्सावान बताए हैं। उधर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली एंटी रोमियो टीम में एसआई कृष्ण दत्त, महिला हैडकांस्टेबिल उषा सुमन तथा कांस्टेबिल अश्वनी कुमार आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?