Hathras News: सडक सुरक्षा पखवाडा अभियान के तहत 296 वाहनों के किये चालान।
सुरक्षा पखवाडा 2.अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अभियान के तहत जनपद मे दुर्घटना संभावित....
हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात पुलिस द्वारा"सडक सुरक्षा पखवाडा 2.अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अभियान के तहत जनपद मे दुर्घटना संभावित स्थानों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर माल वाहक वाहनों जैसे ट्रैक्टर-ट्राली,मैक्स पिक-अप,मैजिक,ऑटो, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों मे अनुमानिक संख्या से अधिक सवारियाँ ले जाने, ड्रिंक एंड ड्राइव शराब का सेवन कर वाहन चलाना,
बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट,दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी,दोष पूर्ण नम्बर प्लेट आदि वाहनो की चैकिंग की गयी तथा आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरुक किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । इस दौरान यातायात नियमो का उल्लंगन पर कुल 3,30,500/- रुपये के 296 चालान किए गए ।
Also Read- Hathras News: शातिर गांजा तस्कर जतुआ दबोचा डेढ किग्रा से अधिक गांजा बरामद।
What's Your Reaction?