Hathras : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रश्नोत्तरी में पाँच छात्र चयनित
अंतिम चरण में डाइट मेंटर्स अमित कुमार राय, उमा कुमारी गौतम और अर्चना सिंह की निर्णायक समिति ने साक्षात्कार के माध्यम से पाँच छात्रों—परी, चिराग शर्मा, लक्ष्य प्रताप,
हाथरस। ब्लॉक संसाधन केंद्र सिकंदराराऊ पर ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया। प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम चरण में 58 विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने भाग लिया। बहुविकल्पीय परीक्षा से 25 छात्र द्वितीय स्तर के लिए चयनित हुए, वहीं द्वितीय स्तर से शीर्ष 10 छात्रों का चयन किया गया।
अंतिम चरण में डाइट मेंटर्स अमित कुमार राय, उमा कुमारी गौतम और अर्चना सिंह की निर्णायक समिति ने साक्षात्कार के माध्यम से पाँच छात्रों—परी, चिराग शर्मा, लक्ष्य प्रताप, अनामिका और वेद प्रकाश—को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना। चयनित छात्रों को ट्रॉफी, स्टेशनरी किट और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। शीर्ष 10 छात्रों को विज्ञान किट व अन्य सामग्री तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को बाल वैज्ञानिक बताते हुए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में आगंतुक डाइट प्रवक्ताओं ने भी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजन में एआरपी आलोक जैन, मुकेश शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा सहित विज्ञान अध्यापकों और बीआरसी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Also Click : Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित हो, बीएलओ-सुपरवाइजरों को निर्देश
What's Your Reaction?