Hathras : अज्ञात वाहन की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, सवार बाल-बाल बचे
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी निक्की लोहारिया अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किसी काम से अलीगढ़ जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही कार गांव स
हाथरस। आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर गांव समामई के निकट अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दंपत्ति एवं उनके बच्चे बाल-बाल बच गये। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी निक्की लोहारिया अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किसी काम से अलीगढ़ जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही कार गांव समामई के निकट पहुंची तो पीछे से तेज गति आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान हुई जोरदार आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला। इस दौरान राजमार्ग बाधित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को भी रेस्क्यू वैन की मदद से कोतवाली परिसर में खड़ा कराया। तब जाकर राजमार्ग सुचारू हो सका। उधर समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपाोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक और वाहन की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
Also Click : Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित हो, बीएलओ-सुपरवाइजरों को निर्देश
What's Your Reaction?