Hathras: महाशिवरात्रि को लेकर कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण। 

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कांवड़ यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा

Jan 31, 2026 - 22:01
 0  5
Hathras: महाशिवरात्रि को लेकर कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण। 
महाशिवरात्रि को लेकर कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण। 

हाथरस। महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कांवड़ यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 530-बी का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कांवड़ यात्रियों के आवागमन मार्गों पर कैम्प, बैरीकेडिंग, वन-वे रूट, बैरियर, यातायात व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को टूटी सड़कों की मरम्मत, गड्ढों की पैंचिंग, निर्माणाधीन स्थलों पर समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेडिंग, रिफ्लेक्टर लगाने तथा संकरी सड़कों को चौड़ा कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कांवड़ यात्रियों के ठहराव हेतु लगाए जाने वाले कैम्पों में विद्युत, पेयजल व स्वल्पाहार जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा कैम्पों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात सुचारू रखने के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात करने को कहा।

Also Read- अयोध्या की बीकापुर सीट पर भाजपा में उबाल: संजीव सिंह, टिल्लू फैक्टर और अमित की परीक्षा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।