Hathras: सिकंदराराऊ में सफाई व्यवस्था बदहाल, बीमारियों का खतरा बढ़ा, लोग नाराज।
सिकंदराराऊ में स्थायी कूड़ा डंपिंग सेंटर का निर्माण महीनों बाद भी शुरू नहीं हो सका है, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। प्रतिदिन
- नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी ने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई नायकों को कड़े निर्देश दिए
इस स्थिति पर नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने चिंता व्यक्त की है। इनमें व्यापारी नेता विपिन वाष्र्णेय, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, व्यापारी नेता विशाल वाष्र्णेय, हिंदूवादी नेता अमन गुप्ता शामिल हैं।
इन लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेरों से लगातार दुर्गंध फैल रही है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उनका मानना है कि जब तक स्थायी कूड़ा डंपिंग सेंटर का निर्माण नहीं होता, तब तक शहर को स्वच्छ रखना संभव नहीं है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की है।
What's Your Reaction?











