हाथरस। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित पुरानी सब्जी मंडी सासनी के निकट एक कार सामने चल वाहन को बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें कई राहगीर बाल-बाल बच गये। क्षतिग्रस्त कार को चालक अलीगढ की ओर लेकर चला गया।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार एक कार संख्या-डीएल-8 सीएजेड 5040 हाथरस की ओर से अलीगढ की ओर जा रही थी। बताते हैं कि जैसे ही कार अलीगढ रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी पहुंची वैसे ही सामने एक अन्य वाहन आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में कार चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए कार को डिवाईडर पर चढा दिया और राह में चल रहे कई लोगों को बचा लिया।
इस दौरान सडक पर चल रहे लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने एक बार तो कार चालक को पकडकर पीटने का प्रयास किया मगर मौजूद सभ्रांत लोगों ने आकर लोगों को समझाया। बाद कार चालक अपनी क्षतिग्रस्त कार लेकर अलीगढ की ओर चला गया। मगर इस दौरान कार चालक का हजारों का नुकसान हो गया।