Hathras: अवैध खनन और बढ़ते हादसों पर व्यापार मंडल ने जताई चिंता।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक प्रदेश मंत्री योगेंद्र शर्मा योगा पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर में आए
हाथरस। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक प्रदेश मंत्री योगेंद्र शर्मा योगा पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर व्यापारियों ने गहरी चिंता व्यक्त की और प्रशासन से प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
व्यापारियों ने कहा कि जिन मार्गों पर डंपर प्रतिबंधित हैं, वहां वाहनों की आवाजाही पर कड़ाई जरूरी है। बैठक में यह भी जानकारी साझा की गई कि इगलास रोड पर किसी भी प्रकार के खनन की अनुमति न तो खनन निरीक्षक ने दी है और न ही किसी उच्च अधिकारी ने, फिर भी डंपरों की लगातार आवाजाही सवाल खड़े करती है। व्यापार मंडल ने कहा कि जब मिट्टी खनन पर शासन द्वारा रोक लगाई गई है, तब ओवरलोड डंपर सड़कों पर कैसे चल रहे हैं, यह गंभीर विषय है और अवैध खनन की ओर संकेत करता है।
सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर जनपद में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की तथा सड़क हादसों में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही। व्यापार मंडल ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था व जनहित से जुड़े हर कदम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में रामकुमार वर्मा, अरुण कुलश्रेष्ठ, विनोद मित्तल, नगर अध्यक्ष ललतेश गुप्ता, राजकुमार कोठीवाल, नवजोत शर्मा, मनीष अग्रवाल, योगेश वार्ष्णेय, युवा जिला अध्यक्ष नितिन बागला, आशीष उपाध्याय, आशीष अग्रवाल, गौरव वर्मा, अरविंद सोनी, मोहनलाल वर्मा, अमित बंसल, अमित वार्ष्णेय, सौरभ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
Also Read- Hathras: झोलाछाप का उपचार फिर बना अभिशाप महिला की संदिग्ध मौत।
What's Your Reaction?