Gonda : विशेष महिला जनसुनवाई में 14 महिलाओं ने रखीं समस्याएं, आयुक्त ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष महिला जनसुनवाई में 14 महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्या
देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष महिला जनसुनवाई में 14 महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के समक्ष रखीं। आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई व समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर अपर आयुक्त (न्यायिक) मीनू राणा भी मौजूद रहीं।
जनसुनवाई में महिलाओं ने राजस्व, चकमार्ग, अवैध कब्जे, भूमि विवाद, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही जैसे गंभीर मामले उठाए।
- पूरे मछरहिया की कोमल ने जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों-स्टाफ पर नवजात के इलाज में भारी लापरवाही बरतने और दवा-सुई के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। समय पर इलाज न मिलने से बच्चे की हालत बिगड़ी और निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और क्षतिपूर्ति की मांग की।
- चांदपुर की लक्ष्मी तिवारी ने सार्वजनिक रास्ते पर दो वर्षों से हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत की। पूर्व डीएम के आदेश के बावजूद लेखपाल व ग्राम प्रधान की गलत रिपोर्ट के कारण रास्ता खाली नहीं हो सका।
- मनकापुर के सैदापुर निवासी ऊषा देवी ने दस साल से चकमार्ग (गाटा संख्या-404) पर हुए कब्जे से आवागमन ठप होने की समस्या बताई। तहसील-थाना दिवस समेत कई माध्यमों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने और लेखपाल-कानूनगो के पक्षपातपूर्ण रवैये से वे परेशान हैं।
- कटरा बाजार की शांति देवी ने भूमि विवाद में राजस्व टीम द्वारा लगाए सीमा चिन्ह उखाड़े जाने, जान से मारने की धमकी और आवागमन रोकने की शिकायत करते हुए खुद व अपने पुत्र की सुरक्षा तथा मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई।
आयुक्त ने सभी प्रकरणों का मौके पर ही संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदारों व पुलिस अधिकारियों को तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस विशेष जनसुनवाई का मकसद महिलाओं को प्रशासन के शीर्ष स्तर तक सीधी पहुंच देकर उनकी समस्याओं का तेजी से समाधान करना है।
What's Your Reaction?