Lakhimpur Kheri: भारत-नेपाल सीमा: IG लखनऊ परिक्षेत्र ने गौरीफंटा चेकपोस्ट का जायजा लिया, तस्करी पर सख्ती के निर्देश।
भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र ने सीमावर्ती
लखीमपुर खीरी: भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र ने सीमावर्ती क्षेत्र गौरीफंटा का निरीक्षण किया। इस दौरान चेकपोस्ट गौरीफंटा, कवच आउटपोस्ट, थाना गौरीफंटा, महिला मिशन शक्ति केंद्र एवं एसएसबी कैंप का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी, कस्टम, वन विभाग, इमिग्रेशन, एलआईयू एवं पुलिस के अधिकारियों से संवाद कर आपसी समन्वय के साथ संयुक्त चेकिंग व निगरानी के निर्देश दिए गए। अवैध तस्करी, मानव तस्करी, जंगल की पगडंडियों से होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त नजर रखने को कहा गया।
महिला मिशन शक्ति केंद्र में महिला पुलिस कर्मियों को महिला एवं बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना गौरीफंटा के निरीक्षण के दौरान परिसर, कार्यालय व अभिलेखों की जांच कर साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया गया।
एसएसबी कैंप निरीक्षण के समय सीमा पर तैनात जवानों से संवाद कर पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल से संयुक्त कार्रवाई को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, एसएसबी 39वीं बटालियन के उप सेनानायक, सहायक कमांडेंट एवं क्षेत्राधिकारी पलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?











